जहानाबाद : बुधवार की रात नगर थाने की पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया. इसमें एक युवक नशे की हालत में अपने को पुलिस का जवान बता ट्रकों से अवैध वसूली करता पकड़ा गया. तीन युवकों को शराब पीकर हंगामा मचाते हुए गिरफ्तार किया गया है. नगर थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने गुप्त सूचना पाकर शहर के पूर्वी उंटा मुहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान महेंद्र चौधरी, उपेंद्र कुमार एवं दीपक कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. उक्त तीनों युवक शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे. इन तीनों के विरुद्ध नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है.
तीनों को जेल भेजा गया है. उधर अरवल मोड़ के समीप शराब के नशे में एक युवक को ट्रकों से रुपये की वसूली करते पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पकड़ा गया मो. जहांगीर उर्फ छोटू शहर के कुतबनचक मुहल्ले का निवासी बताया गया है. पुलिस के अनुसार यह युवक अरवल मोड़ के समीप ट्रकों को रोकता था और अपने को पुलिस का जवान बता कर उससे रुपये की वसूली कर रहा था. इसकी सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस वहां पहुंची और उसे अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. युवक शराब के नशे में था इसके विरुद्ध भी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे जेल भेजा गया है.