जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर वाणावर हॉल्ट के पास बुधवार की रात एक महिला यात्री से आभूषण छीन कर भाग रहे लुटेरे के साथ हुई हाथापाई के दौरान ट्रेन से गिर कर दो यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाने के पोखठा गांव की निवासी ललिता देवी (65 वर्ष) व बेगूसराय के मेघौल गांव के निवासी हरिकृष्ण प्रसाद सिंह (50 वर्ष) थे. इनका गया स्थित मगध कॉलोनी में भी घर है और वे एलआइसी के एजेंट थे. ट्रेन से गिर कर दो यात्रियों की मौत की सूचना पाकर रेल थाने की पुलिस गुरुवार की
Advertisement
जहानाबाद में लुटेरे से हाथापाई में दो यात्री ट्रेन से गिरे, मौत
जहानाबाद : पटना-गया रेलखंड पर वाणावर हॉल्ट के पास बुधवार की रात एक महिला यात्री से आभूषण छीन कर भाग रहे लुटेरे के साथ हुई हाथापाई के दौरान ट्रेन से गिर कर दो यात्रियों की मौत हो गयी. मृतकों में औरंगाबाद जिले के ओबरा थाने के पोखठा गांव की निवासी ललिता देवी (65 वर्ष) व […]
सुबह घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों काे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को
लुटेरे से हाथापाई में दो यात्री…
सौंप दिया. ललिता देवी और हरिकृष्ण प्रसाद सिंह पटना से गया जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे. एलआइसी एजेंट हरिकृष्ण प्रसाद के साथ उनकी पत्नी भी थी. घटना के सिलसिले में उनके पुत्र रितेश कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे ट्रेन जब वाणावर हॉल्ट से खुली, उसी वक्त एक लुटेरे ने एक महिला यात्री की कनबाली छीन कर भागा. उसे पकड़ने के लिए उक्त महिला दौड़ी. उसके सहयोग में एलआइसी अभिकर्ता भी पहुंचे. ट्रेन की बोगी के गेट पर उचक्के से हाथापाई हुई. हाथापाई के दौरान दोनों यात्री ट्रेन से गिर गये, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. लुटेरा चलती ट्रेन से कूद कर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement