जहानाबाद (नगर) : सड़क किनारे एक घायल छात्रा दर्द से कराहती रही, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद करना मुनासिब नहीं समझा. लोग आते गये और घायल छात्रा को कराहते देखते रहे. हालाकि इसी दौरान विद्यार्थी परिषद का एक नेता मुचुकुंद तिवारी वहां पहुंचा तथा घायल छात्रा को लेकर सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया.
छात्रा ने बताया कि वह काको थाना क्षेत्र के दमुंहा गांव की रहने वाले रामईश्वर दास की बेटी प्रियंका है. वह राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में नवम वर्ग की छात्रा है. प्रतिदिन की तरह वह साइकिल से विद्यालय जा रही थी. इसी दौरान एलआइसी के समीप एक टेंपो चालक ने उसे ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर कर घायल हो गयी. वहीं टेंपो चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग खड़ा हुआ.