19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बना रहता है जान जाने का खतरा

नियमों का उल्लंघन . जिले में ओवरलोडिंग पर नहीं लग रहा है लगाम जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं यात्री मात्र 10 रुपये लेकर ओवरलोडेड वाहन को पार कराती हैं ट्रैफिक पुलिस जहानाबाद : जिले में ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन इन दिनों आम लोगों के लिए […]

नियमों का उल्लंघन . जिले में ओवरलोडिंग पर नहीं लग रहा है लगाम

जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं यात्री
मात्र 10 रुपये लेकर ओवरलोडेड वाहन को पार कराती हैं ट्रैफिक पुलिस
जहानाबाद : जिले में ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से जारी है. ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन इन दिनों आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना है. जिले के अरवल-जहानाबाद, जहानाबाद-शकुराबाद-कुर्था, जहानाबाद-घोसी, जहानाबाद-एकंगरसराय, पटना-गया सहित विभिन्न मार्ग पर वाहनों में क्षमता से अधिक भीड़ रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्री बसों में अधिक भीड़ रहने के कारण आम यात्रियों की यात्रा काफी कष्टदायी रहती है और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यात्री भारी परेशानियों के बीच प्रतिदिन यात्रा करते हैं.
वाहन मालिक को यात्रियों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं रहता है. क्षमता से अधिक यात्री बैठाने व सड़क की हालत ठीक नहीं रहने की वजह से कई दफा वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं. सबसे अहम बात यह है कि ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन जिले के प्रशासन के आंखों के सामने आये दिन होते रहता है. लेकिन आम यात्रियों की परेशानी को प्रशासन नजरअंदाज कर अपनी आंख मोड़े रहती है.
जिम्मेवार प्रशासन व पदाधिकारी की आंखों के सामने नियमों का उल्लंघन होता है. नियमों का उल्लंघन कर परिचालन करने वाले यात्री वाहन के तरफ ट्रैफिक पुलिस का तनिक भी ध्यान नहीं रहता है. जिसका नजारा आये दिन खुलेआम एनएच की सड़कों पर देखा जा सकता है.
ट्रक-पिकअप पर भी लादे जाते हैं क्षमता से अधिक माल : शहर के बीचो-बीच एनएच 110 व एनएच 83 से आये दिन ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन होता है. अरवल मोड़ से आये दिन ट्रक-ट्रैक्टर, पिकअप, टेंपो आदि विभिन्न वाहनों पर ओवरलोड माल ढोने का खेल धड़ल्ले से जारी है. ट्रक- ट्रैक्टर, पिकअप, भूसा, कुटी, पुआल, व कई तरह के फल सब्जियां ओवरलोड कर खुलेआम सड़क पर पार करते हैं. वाहन मालिक नियम कानून को ताक पर रखकर बंधा-बंधाया मात्र दस रुपये ट्रैफिक पुलिस को देकर अपनी गाड़ी को पास करा देते हैं.
यात्री वाहनों की कमी व यात्रियों की जल्दबाजी के चलते होती है परेशानी : विभिन्न मार्गों पर यात्री वाहनों का परिचालन कम होने से ओवरलोडिंग का खेल ज्यादा होता है. वाहन मालिक यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जल्दी पहुंचाने का झांसा देकर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में यात्रियों को जैसे-तैसे लाद लेते हैं, जिसके चलते आये दिन यात्रियों व कंडक्टर के बीच तू-तू, मैं-मैं होती रहती है.
एनएच की सड़कों पर खुलेआम देखा जा सकता है नजारा
पूर्व में हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं
यात्री वाहनों की हालत जर्जर रहने व क्षमता से अधिक यात्री बैठाये जाने के वजह से अरवल जहानाबाद, कुर्था-जहानाबाद सहित कई पथों पर पूर्व में कई दुर्घटनाएं घट चुकी है. वाहनों का रखरखाव ठीक ढंग से नहीं होने व सड़क की हालत जर्जर रहने के कारण हमेशा वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें