19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगत पत्रकारों को दी गयी श्रद्धांजलि

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग जहानाबाद : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और बैठक कर मान-सम्मान, अधिकार और सुरक्षा के प्रति एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया. एसोसिएशन ने सीवान के पत्रकार के […]

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

जहानाबाद : सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और बैठक कर मान-सम्मान, अधिकार और सुरक्षा के प्रति एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया. एसोसिएशन ने सीवान के पत्रकार के अलावा चतरा के पत्रकार इंद्रदेव यादव की हत्या पर संवेदन जताते हुए दो मिनट का मौन रखा और मांग की कि हत्यारों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे. मंगलवार को शहर स्थित राजगृह होटल के सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन का गठन किया गया और सर्वसम्मत पदाधिकारी मनोनीत किये गये.

एसोसिएशन के संरक्षक के पद पर रंजीत राजन का मनोनयन किया गया, जबकि रागिब अहसन को अध्यक्ष, पंकज कुमार को उपाध्यक्ष, अरुण कुमार को महासचिव, अजीत कुमार को सचिव, मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी. इनके अलावा मुजफ्फर इमाम, कुमार गौरव, मुशर्रफ पालवी, दिनेश कुमार, राजीव रंजन, मो तनवीर, चंदन मिश्रा, पवन कुमार, मजहर पालवी और सूरज मिर्जा को संयुक्त सचिव बनाया गया है. दिवंगत पत्रकारों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक में 15 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया की एसोसिएशन पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव जागरूक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें