9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य पान निषेध के साथ चलाएं तंबाकू निषेध कार्यक्रम : डीएम

मद्य पान निषेध के साथ चलाएं तंबाकू निषेध कार्यक्रम : डीएम एंटी टोबैको स्कैड टीम का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजितफोटो- 04जहानाबाद (नगर). समाहरणालय सभाकक्ष में एंटी टोबैको स्कैड टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई. सोशियो, इकोनेमिक एंड डेवलपमेंट सोसाइटी व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम मनोज कुमार […]

मद्य पान निषेध के साथ चलाएं तंबाकू निषेध कार्यक्रम : डीएम एंटी टोबैको स्कैड टीम का प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजितफोटो- 04जहानाबाद (नगर). समाहरणालय सभाकक्ष में एंटी टोबैको स्कैड टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई. सोशियो, इकोनेमिक एंड डेवलपमेंट सोसाइटी व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता डीएम मनोज कुमार सिंह ने की. कार्यशाला में सीड्स के कार्यकारी निदेशक दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष कैंसर से तकरीबन 75 से 80 हजार नये लोग पीड़ित होते हैं. इसमें लगभग 55 हजार लोग तंबाकू सेवन करनेवाले होते हैं. कैंसर रोग से मरनेवाले रोगियों में नब्बे प्रतिशत तंबाकू के सेवन के कारण कैंसर पीड़ित होते हैं. कार्यशाला में डीएम ने आदेश दिया कि मद्य निषेध कार्यक्रम के साथ तंबाकू निषेध कार्यक्रम भी चलायें. पंचायत स्तर पर मद्य निषेध कमेटी गठित की जानी है, जिसे तंबाकू निषेध से भी जोड़ा जायेगा. जिले में तंबाकू कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड से लेकर जिले तक एंटी टोबैको स्कैड दल बनाया गया है. सभी सार्वजिनक स्थलों एवं सरकारी कार्यालयों में तंबाकू निषेध का साइनबोर्ड मुख्य द्वार पर लगाने का निर्देश डीएम ने दिया. वहीं, सभी विद्यालयों के मुख्य द्वार पर तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का साइनबोर्ड लगाने का निर्देश डीइओ को दिया गया. एक अप्रैल, 2016 से तंबाकू के सभी प्रोडक्ट पर तंबाकू से कैंसर होता है का चित्रांकन, विज्ञापन 85 प्रतिशत में तथा लिखित संवाद 15 प्रतिशत में करना अनिवार्य हो गया है. ऐसा नहीं करनेवाले तंबाकू प्रोडक्ट जब्त किये जायेंगे. डीएम ने तंबाकू निषेध के लिए अभियान चलाने तथा कोटपा की धाराओं के तहत चालान एवं अन्य कार्रवाई करने को कहा. डीएम ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तंबाकू प्रोडक्ट बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा. वहीं, 15 मई तक सभी सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू निषेध का साइनबोर्ड लगाने का निर्देश दिया. कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, सभी डीपीओ, बीडीओ, सीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें