9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा . जिले के कई गांवों में हुई अगलगी में लाखों की संपत्ति राख

उजड़े आशियाने, खलिहान खाक जहानाबाद, मखदुमपुर, घोसी और काको थाना क्षेत्रों के गांवों में हुईं घटनाएं जहानाबाद : बदन को झुलसा देनेवाली गरमी के बीच जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. तेज पछुआ हवा के झोंके अगलगी की घटनाओं को रौद्र रूप से रहा है. घटना होने पर देखते-ही-देखते खलिहान में रखी फसल […]

उजड़े आशियाने, खलिहान खाक

जहानाबाद, मखदुमपुर, घोसी और काको थाना क्षेत्रों के गांवों में हुईं घटनाएं
जहानाबाद : बदन को झुलसा देनेवाली गरमी के बीच जिले में अगलगी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. तेज पछुआ हवा के झोंके अगलगी की घटनाओं को रौद्र रूप से रहा है. घटना होने पर देखते-ही-देखते खलिहान में रखी फसल जल कर नष्ट हो जा रही है. बुधवार को जिले के छह गांवों में हुई अगलगी की घटनाओं में गरीबों की झोंपड़ियां जल गयीं. कई किसानों की फसल राख हो गयी.
इन घटनाओं में किसानों को लाखों रुपये की क्षति उठानी पड़ी है. कड़ौना ओपी के मिल्की गांव निवासी अरविंद कुमार के खलिहान में अचानक आग लगने से तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट हो गयी. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला. घटना में मसूर और खेसारी फसल के अलावा नेवारी जल गयी. आग की लपटें तेज रहने और पछुआ हवा चलने से समीप में ही एक झोंपड़ी जल गयी. दमकल व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया.
शहर के बभना मुहल्ले के निवासी पंकज कुमार उर्फ बखोरी के फूसनुमा घर आग लगने से बरबाद हो गया. उनके घर में रखे तकरीबन 50 हजार रुपये की क्षति होने की खबर है. वहीं, मखदुमपुर प्रतिनिध के अनुसार थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर हुई अगलगी की घटनाओं में हजारों मूल्य की फसल जल कर राख हो गयी.
अगलगी की पहली घटना हरनी टांड़ गांव में घटी, जहां बिजली के शार्ट सर्किट से नजमा खातून के गेहूं के खेत में आग लग गयी. खेत में ही पूरी फसल जल गयी. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर डीजल पंप सेट की मदद से आग पर काबू पाया. अगलगी की दूसरी घटना अलुआ बिगहा गांव में घटी. किसान अजय कुमार सिंह के खेत में आग लग गयी, जिसमें दो खेतों में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. अगलगी की तीसरी घटना पलैया गांव में घटी.
एक किसान द्वारा पलैया गांव के बधार में घास जलायी जा रही थी कि अचानक आग गेहूं की फसल में लग गयी. देखते-ही-देखते पलैया गांव निवासी किसान पम्पी शर्मा, सुधीर कुमार, बुटा सिंह तथा केवटार निवासी अखिलेश कुमार के पांच बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग पर काबू ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर पाया. घोसी प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के शर्मा गांव में बुधवार को भीषण अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आधा दर्जन से अधिक किसानों के धान के पिंज में लगी आग पर घंटों मशक्कत के बाद अग्निशामक यंत्र से काबू पाया गया.
अगलगी की घटना भीषण होने व आग की लपटें तेज रहने के कारण चार दमकल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. अगलगी के घटना में शर्मा गांव के विजय शर्मा, शशिकांत शर्मा, अजय शर्मा, सिद्धनाथ शर्मा, धमेंद्र शर्मा, चौबे जी, उपेंद्र शर्मा, सतीश शर्मा, वाल्मीकि शर्मा सहित कई लोगों के 50 हजार से ऊपर नेवारी के पिंज जल कर राख हो गये. आग की लपटें तेज होने के कारण बगल में रह रहे विजय शर्मा की बांस की कोठी पूरी तरह जल कर कर राख हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाल्मीकि शर्मा के खलिहान में राहड़ पीटा जा रहा था, तभी खलिहान से अचानक आग की लपटें लोगों को दिखाई पड़ी. देखते-ही-देखते आग इतनी तेज हो गयी कि ग्रामीणों को उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया.
तत्पश्चात अग्निशामक विभाग को सूचना दी गयी. सूचना पाकर घोसी के बीडीओ व सीओ ने भी घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. अगलगी की घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. घटना की सूचना पाकर जहानाबाद के सांसद अरुण कुमार और पूर्व सांसद डाॅ जगदीश शर्मा ने पीड़ित किसानों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और हर संभव मदद दिलाने की बात कही. वहीं, काको प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव में रामलखन यादव के पिंज में अचानक आग लग गयी, जिससे खलिहान में रखी फसल भी जल कर राख हो गयी.
अगलगी की सूचना गांव वालों ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पाकर दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें