19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में 273 मरीजों का हुआ इलाज

जहानाबाद नगर : सोनवां उच्च विद्यालय के प्रागंण में एल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदलते दौर में खानपान में अनियमितता के कारण कई प्रकार की बीमारियां हो रही है. उन्होंने कहा […]

जहानाबाद नगर : सोनवां उच्च विद्यालय के प्रागंण में एल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदलते दौर में खानपान में अनियमितता के कारण कई प्रकार की बीमारियां हो रही है. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इस अनमोल जीवन को बचाए रखें. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पान-गुटका से परहेज करें.

उन्होंने कहा कि गुटका से ही कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. मौके पर कैंसर विशेषज्ञ मीना तनवर ने कहा कि लोगों में तेजी से कैंसर फैल रहा है. इसकी जांच जरूरी है. शिविर में कैंसर रोगियों को चिह्नित कर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं नीता मारे ने कैंसर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिप सदस्य सुबोध शर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया . शिविर में 273 मरीजों का इलाज किया गया तथा उन्हें दवाएं उपलब्ध करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें