जहानाबाद नगर : सोनवां उच्च विद्यालय के प्रागंण में एल्कम सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश वीएन सिन्हा ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बदलते दौर में खानपान में अनियमितता के कारण कई प्रकार की बीमारियां हो रही है. उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है इस अनमोल जीवन को बचाए रखें. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पान-गुटका से परहेज करें.
उन्होंने कहा कि गुटका से ही कैंसर जैसी घातक बीमारी होती है. मौके पर कैंसर विशेषज्ञ मीना तनवर ने कहा कि लोगों में तेजी से कैंसर फैल रहा है. इसकी जांच जरूरी है. शिविर में कैंसर रोगियों को चिह्नित कर उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं नीता मारे ने कैंसर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.