9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों ने फूंकी पोकलेन मशीन

जहानाबाद के सेवनन में नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम सेवनन गांव में सोमवार की रात नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने गांव में खड़ी एक पोकलेन को फूंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एक परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है. जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र […]

जहानाबाद के सेवनन में नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम
सेवनन गांव में सोमवार की रात नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने गांव में खड़ी एक पोकलेन को फूंक दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एक परचा छोड़ कर घटना की जिम्मेवारी ली है.
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के कड़ौना ओपी अंतर्गत सेवनन गांव में सोमवार की रात नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियारबंद दस्ते ने गांव में खड़ी एक पोकलेन मशीन को फूंक दिया. माओवादी की इस सांगठनिक कारवाई में पोकलेन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गयी. पटना-गया-डोभी एनएच 83 के फोरलेन निर्माण के लिए पोकलेन से मिट्टी भराई का काम हो रहा था. कंस्ट्रक्सन कंपनी आइएलएसएफ के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था.
इस घटना की सूचना पाकर एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह एवं कड़ौना ओपी प्रभारी चंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ गांव में पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया और नक्सली परचे को जब्त किया. प्राप्त खबर के अनुसार 10-12 माओवादी हथियारबंद दस्ते के लोग सोमवार की रात सेवनन गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप धावा बोला और वहां ठहरे सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन के ड्राइवर अर्जून यादव, खलासी तुलसी भुइंया और हेल्पर शंकर यादव को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद वहां रखे मोबिल, पेट्रोल मशीन पर छिड़ककर उसमें आग लगा दी. जिससे मशीन बुरी तरह जल गयी.
माओवादी िजंदाबाद का लगा रहे थे नारा : घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली भाकपा (माओवादी) जिंदाबाद का नारा लगाते पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. झारखंड के बरही थाना क्षेत्र के निवासी सीताराम यादव की पोकलेन थी. ड्राइवर-खलासी व हेल्पर भी उसी क्षेत्र के निवासी है. नक्सलियों के चले जाने के बाद बंधन से मुक्त होते ही भयभीत ड्राइवर वहां से फरार हो गया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.
परचा छोड़ दी ठेकेदार को दी धमकी
इस घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने वहां एक परचा छोड़ा है. भाकपा (माओवादी) संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. संगठन के उत्तरी एरिया कमेटी के हवाले से वहां छोड़े गये परचे में ठेकेदार को सूचित करते हुए कहा गया है कि संगठन के कब्जे वाली जमीन से मिट्टी का उठाव किये जाने के विरोध में संगठन ने कार्रवाई की है. साथ ही धमकी दिया गया है कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी मिट्टी की कटाई की गयी तो संगठन इससे भी बड़ी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें