19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलगना पइन पर अतक्रिमणकारियों का कब्जा

अलगना पइन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा अतिक्रमण के कारण नाला नाली में हो गया है परिणत शहर में जलजमाव की समस्या फोटो-01 जहानाबाद(सदर). शहर का लाइफ लाइन मानी जाने वाली अलगना पइन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा नाला पर कब्जा कर लिये जाने की वजह से नाला अब नाली में परिणत हो गया […]

अलगना पइन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा अतिक्रमण के कारण नाला नाली में हो गया है परिणत शहर में जलजमाव की समस्या फोटो-01 जहानाबाद(सदर). शहर का लाइफ लाइन मानी जाने वाली अलगना पइन पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. अतिक्रमणकारियों द्वारा नाला पर कब्जा कर लिये जाने की वजह से नाला अब नाली में परिणत हो गया है. परिणाम स्वरूप शहर में जल-जमाव की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी और प्राय: सभी मोहल्ले में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. अतिक्रमण के कारण अलगाना पइन से शहर का जल निकासी नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि शहर के मोहल्ले में गंदे नाली का पानी पसरी रहती है. ज्ञात हो कि अलगना पइन दक्षिणी दौलतपुर से होकर सत्संग नगर, राबाजाजार रेलवे लाइन से होकर फिदा हुसैन रोड, मलहचक रोड, एरोड्राम होते हुए अलगाना पहुंच कर नदी में मिल जाता है. नक्शा देखा जाये तो अलगाना पइन काफी चौड़ा था लेकिन विगत 15-20 सालों में अतिक्रमणकारियों ने यहां-वहां अलगाना पइन को कब्जा कर लिया. कोई उस पर पक्का मकान बना लिया है तो कोई दुकान बना लिया है. दक्षिणी दौलतपुर, राजाबाजार, सत्संग नगर, फिदा हुसैन रोड, मलहचक मोड़ से लेकर एरोड्राम मोड़ तक अतिक्रमणकारियों ने अलगाना पइन के जमीन को कब्जा कर यहां-वहां दुकान व मकान बना लिया है जिसके कारण अलगाना पइन नाला न रह कर नाली के रूप में तब्दील होती जा रही है. परिणाम स्वरूप शहर से जल निकासी होना धीरे-धीरे कम हो गया और मोहल्ले में नाली का पानी जमा होकर बजबजाती रहती है. अलगाना पइन पर अतिक्रमण के कारण शहर के दक्षिणी दौलतपुर, राजाबाजार, हनुमान नगर, सरगणेशदत्त नगर, सत्संग नगर, विशुनगंज मोहल्ला, गड़ेरिया खंड, शेखआलम चक, प्रोफेसर कॉलोनी, शांति नगर, शहीद भगत सिंह नगर, मौर्य नगर बाजार, मलहचक, श्याम नगर आदि मोहल्ले से जल निकासी नहीं हो पा रहा है. नाला के अतिक्रमण अब शहरवासियों के लिए विकट समस्या बनती जा रही है. इस बावत पूछे जाने पर सीओ नीरज कुमार ने बताया कि अलगाना पइन के जमीन की नापी का कार्य करा लिया गया है. शीघ्र ही अलगाना पइन पर से अतिक्रमण हटाने का अभियान युद्ध स्तर पर शुरू किया जायेगा. अलगाना पइन को अतिक्रमण मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता में है इसे हर हाल में मुक्त करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें