पुण्यतिथि पर याद किए गये रामचरण सिंह 1952 और आज के सामाजिक, राजनीतिक विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.फोटो-04 जहानाबाद(सदर). स्थानीय कर्पूरी जननायक स्मृति भवन में रामचरण सिंह स्मृति विचार मंच द्वारा कुर्था विधान सभा के प्रथम विधायक रामचरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि मनाया. इस अवसर पर 1952 और आज के सामाजिक, राजनीतिक विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संयोजक मिथलेश कुमार ने की. सबसे पहले उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर मार्ल्यापण किया. उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी. परिचर्चा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इंजीनियर नरेंद्र सिंह ने विस्तार से 1935 से लेकर आज तक आये सामाजिक बदलाव पर बिंदूवार प्रस्तुत किया तथा कहा कि निजीकरण आरक्षण जैसे सवाल आज अहम विषय बने हैं जबकि 1935 ई में समता और समानता तथा बन्धुत्व का समावेश हुआ था ताकि सत्ता में शोषित और दलितों की भागीदारी बढ़े. इस अवसर पर रामचरण सिंह स्मृति विचार मंच द्वारा नेहालपुर शकुराबाद पथ के रामचरण सिंह का द्वार बनाने, रतनी सदर अस्पताल का नामांकन उनके नाम पर करने तथा उनके द्वारा बनाये मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग की गयी. पुण्यतिथि समारोह पर आयोजित परिचर्चा में मंच के संयोजक मिथिलेश कुमार यादव, अालोक कुमार, शिवचंद सिंह सन्यासी, इजी हरिकृष्ण रजक, श्याम नारायण सिंह, गोविंद यादव, परमहंस राय, सुदय यादव, शांतनु यादव, राजेश कुमार, शिव नारायण कुशवाहा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
पुण्यतिथि पर याद किए गये रामचरण सिंह
पुण्यतिथि पर याद किए गये रामचरण सिंह 1952 और आज के सामाजिक, राजनीतिक विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.फोटो-04 जहानाबाद(सदर). स्थानीय कर्पूरी जननायक स्मृति भवन में रामचरण सिंह स्मृति विचार मंच द्वारा कुर्था विधान सभा के प्रथम विधायक रामचरण सिंह की 34 वीं पुण्यतिथि मनाया. इस अवसर पर 1952 और आज के सामाजिक, राजनीतिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement