9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन करोड़ की लागत से बना है मॉडल बस स्टैंड

अच्छी खबर: यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार तीन करोड़ की लागत से बना है मॉडल बस स्टैंडउद्घाटन का है इंतजार यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं जाम से भी मिलेगी मुक्तिफोटो -01 इंट्रो. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग […]

अच्छी खबर: यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार तीन करोड़ की लागत से बना है मॉडल बस स्टैंडउद्घाटन का है इंतजार यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं जाम से भी मिलेगी मुक्तिफोटो -01 इंट्रो. यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार शहरी आधारभूत संचरना विकास निगम लिमिटेड के सौैजन्य से मॉडल बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. मॉडल बस स्टैंड के बनने से यात्रियों को एक ही स्थान से अनेक जगहों के लिए गाडि़यां मिलने लगेगी . यहां यात्री सुविधा के लिए माडल प्रसाधन भवन के साथ ही विश्राम कक्ष भी बनाया गया है. मॉडल बस स्टैंड के उद्घाटन हो जाने के बाद शहरवासियों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी .जहानाबाद(नगर). जिले में तीन करोड़ दस लाख की लागत से मॉडल बस स्टैंड का निर्माण कार्य अंतिम चरण है . जिलेवासियों को बस स्टैंड का उद्घाटन का इंतजार है . ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके . बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार शहरी आधारभूत संचरना विकास निगम लिमिटेड के सौैजन्य से इस मॉडल बस स्टैंड का निर्माण कराया गया है . 23 नवंबर 2014 को तत्कालिन नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा इस बस स्टैंड के निर्माण की आधारशीला रखी गयी थी . तब से निर्माण कार्य जारी है . अब निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है . ऐसे में संभावना यह जतायी जा रही है कि दिसंबर माह में ही बस स्टैंड का उद्घाटन हो जायेगा . पूर्व में 20 नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लेना था. हालांकि दीपावली एवं अन्य पर्व के कारण निर्माण कार्य में थोड़ी विलंब हुई है . यात्रियों को क्या होगा लाभ :मॉडल बस स्टैंड के उद्घाटन हो जाने के बाद यात्रियों को कई तरह की बेहतर सुविधाएं मिलने लगेंगी . एक तो एक ही स्थान से अनेक जगहों के लिए गाडि़यां उपलब्ध रहेगी . वहीं प्रसाधन का भी बेहतर प्रबंध मिलेगा . मॉडल बस स्टैंड मे यात्री सुविधा का ख्याल रखते हुए मॉडल प्रसाधन भवन बनाया गया है . वहीं यात्रियों के विश्राम के लिए भी विश्राम कक्ष बना है. वर्त्तमान समय में यात्रियों को अलग-अलग स्थानों के लिए अलग-अलग स्थानों से वाहन उपलब्ध होते हैं . जिला मुख्यालय से अरवल तथा कुर्था-करपी की ओर जाने वाले यात्रियों को राजाबाजार बाजार समिति प्रांगण से वाहन पकड़ना पड़ता है . वहीं पटना तथा गया जाने वाले यात्रियों को काको मोड़ के समीप वाहन का इंतजार करना पड़ता है . मिलेगी जाम से मुक्ति.मॉडल बस स्टैंड के उद्घाटन हो जाने के बाद शहरवासियों को जाम से भी मुक्ति मिलेगी . हाल के दिनों में बस स्टैंड में निर्माण कार्य जारी रहने के कारण अधिकांश वाहन मुख्य सड़क पर ही लगा कर यात्रियों को चढ़ाया-उतारा जाता है . जिससे काको मोड़ के समीप पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है . कुछ यही हाल राजाबाजार का भी रहता है . बाजार समिति प्रांगण में अरवल तथा कुर्था की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पड़ाव बनाये जाने के बाद से अधिकांश गाडि़यां मुख्य सड़क पर ही खड़ी की जाती हैं , जिससे जाम की समस्या बनी रहती है . बस स्टैंड का उद्घाटन होने के बाद विभिन्न स्थानों के लिए खुलने वाली गाडि़यां स्टैंड से खुलने लगेगी जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें