जनता दरबार में 93 मामलों की हुई सुनवाई, महादलितों ने डीएम से की शिकायत
जहानाबाद (नगर) : गांव में लगे पानी टंकी का लाभ महादलित परिवारों को नहीं मिल रहा है. गांव के बदमाश टंकी से पानी नहीं लेने देते हैं, जिससे महादलित परिवारों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. मखदुमपुर प्रखंड के डकरा से आये संजय दास ने जनता दरबार में यह शिकायत डीएम से की. डीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का निदान होगा.
जनता के दरबार में जिला अधिकारी कार्यक्रम के तहत आयोजित जनता दरबार में 93 मामलों की सुनवाई हुई. डीएम ने फरियादियों की शिकायत सुनने के उपरांत उसके निष्पादन का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया.
जनता दरबार में सदर प्रखंड के कनौदी निवासी चमेली देवी ने शिकायत की कि उसका घर कच्च है. घर के बगल में एक सूखा हुआ महुआ का पेड़ है, जो कभी भी उसके घर के ऊपर गिर सकता है.
डीएम ने इसकी जांच कराने की बात कही. वहीं, हुलासगंज प्रखंड के डुमरी निवासी रामजी बिंद ने पइन खुदाई के बकाये मजदूरी का भुगतान कराने, बरदराज कुमार द्वारा सीआरसी में कॉ-आर्डिनेटर की बहाली में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत की. जबकि मठिया निवासी चौकीदार देवनंदन यादव ने पुत्र को नौकरी देने की फरियाद लगायी. वहीं, 108 एंबुलेंसचालकों द्वारा शिकायत की गयी कि तीन माह से एंबुलेंस का परिचालन बंद है, जिससे वे लोग बेरोजगार हो गये हैं.
एंबुलेंस बंद रहने से मरीजों को भी लाभ नहीं मिल रहा है. डीएम ने तत्काल इसकी जांच करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में छात्रवृत्ति, चापाकल लगाने, बिजली बिल अधिक भेजे जाने, बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने, इंदिरा आवास का लाभ देने आदि से संबंधित भी शिकायतें आयीं, जिसे संबंधित पदाधिकारी के पास निष्पादन के लिए भेज दिया गया.