जहानाबाद (नगर): कड़ी मेहनत कामयाबी की कुंजी है. कड़ी मेहनत से ही मंजिल को प्राप्त की जा सकती है. छात्र-छात्राएं अपने अंदर के डर को निकाल कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करें. उक्त बातें वरीय उपसमाहर्ता मो सफीक ने कहीं. स्थानीय राजेंद्र जिला पुस्तकालय में अल-असदक एजुकेशनल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा चलाये जा रहे विशेष टीइटी उर्दू क्लासेज के समापन अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में कामयाबी के आसान गुर भी बताये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो अकील अहमद ने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मेहनत के बल पर ही आगे बढ़ा जा सकता है. वहीं कायनात फाउंडेशन के शकील काकवी ने खेल-खेल में विज्ञान की तैयारी के कई रहस्य बताये. इस अवसर पर संस्थान द्वारा 28 अगस्त को ली गयी जांच परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान जांच परीक्षा में टॉप 20 छात्र-छात्राओं को इनाम से नवाजा गया. जबकि परीक्षा में शामिल अन्य 162 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो गुलाम असदक ने किया.इससे पूर्व हाफीज सद्दाम हुसैन की तिलावटऔर मो जामी असदक की नातखानी से समारोह की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, तारिक फतह, गुलाम मुर्तजा अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.