सिलिंडर फटने से लगी आग, 14 दुकानें जलकर खाक

शहरी क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया के समीप सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में 14 दुकानें जलकर खाक हो गयीं.

By AMLESH PRASAD | April 25, 2025 11:02 PM

जहानाबाद नगर. शहरी क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया के समीप सिलेंडर ब्लास्ट से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में 14 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. वहीं झुलसने से तीन लोग जख्मी भी हुए जिसमें एक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि दो आंशिक रूप से जख्मी होने के कारण आग पर काबू पाने में जुटे रहे. अगलगी के दौरान दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ. हालांकि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. अगलगी की जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गया. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार बत्तीस भंवरिया के समीप रेलवे लाइन किनारे झोंपड़ीनुमा दुकान बनाकर व्यवसाय करने वाले लोगों की दुकानों में सिलिंडर फटने से आग लग गयी. आग देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया. आग की लपटें सड़क के दूसरी तरफ बनी झोंपड़ीनुमा दुकान तक भी पहुंचने लगीं. हालांकि दुकानदार द्वारा अपने दुकान पर पान की बौछार कर आग लगने से बचानक का प्रयास करते दिखा. इस अगलगी की घटना में बत्तीस भंवरिया के समीप संचालित मुन्ना कुमार की दुकान, चंदन कुमार का होटल, सुदर्शन का खैनी दुकान, गोल्डेन का आलू-प्याज की दुकान, विश्वनाथ का खैनी दुकान, कपिल का होटल, अनिल का गैस दुकान, राधा देवी का घर, छोटे मियां के टायर पंचर की दुकान, अकलू का टेंपो गैराज, बुचन लोहार का लोहे की दुकान, मंटू की मिठाई दुकान, राजकुमार का भूंजा दुकान तथा सुरेश लाल की दुकान जलकर खाक हो गया. अगलगी के दौरान दो सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ जिसके बाद आग और भयावह रूप धारण कर लिया तथा देखते ही देखते आसपास के सभी झोंपड़ीनुमा दुकानों को खाक कर दिया. अगलगी की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गयी. जानकारी मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गये तथा आग पर काबू पाने में जुट गये. दमकल विभाग के प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि अगलगी की जानकारी मिलते ही तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गये थे. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. अगलगी की घटना में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आकलन के बाद ही यह स्पष्ट बताया जाएगा कि कितने का नुकसान हुआ है. बगल में बह रहा था नाली, जिसके पानी से आग पर काबू पाने में मिली मदद : बत्तीस भंवरिया के समीप जहां अगलगी क घटना हुई है वहां सड़क किनारे नाली बना हुआ है. नाली में हमेशा पानी भरा रहता है जो नाली का पानी लोगों के लिए परेशानी का कारण बना रहता था वही पानी इस अगलगी की घटना में आग पर काबू पाने में मददगार साबित हुआ. जैसे ही झोंपड़ियों में आग लगी, आसपास के लोग तथा दुकानदार नाली के पानी की बौछार आग लगे स्थान पर करने लगे जिससे आग को और प्रचंड रूप धारण करने का मौका नहीं मिला. अगर ऐसा नहीं होता तो आसपास में बने कई बहुमंजिली इमारतें भी इस आग की लपटों की चपेट में आ सकते थे. स्थानीय दुकानदारों द्वारा नाली के पानी तथा चापाकल के पानी से आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया गया. वहीं दमकल की टीम पहुंचते ही भयावह रूप धारण कर रहे आग की लपटों पर पानी की बौछार शुरू कर दिया जिससे आग पर काबू पाया गया. रेलवे की जमीन पर झोंपड़ी डाल हो रहा था व्यवसाय : बत्तीस भंवरिया के समीप जहां अगलगी की घटना हुई है, वह जमीन रेलवे का बताया जाता है. रेलवे के जमीन पर ही झोंपड़ी बनाकर लोग व्यवसाय कर रहे थे तथा कई लोग का आवासन भी था. बीते दिनों प्रगति यात्रा के क्रम में जब सीएम का आगमन जिले में हुआ था, उस समय रेलवे द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया था. सीएम के कार्यक्रम के बाद दुबारा झोंपड़ी डाल व्यवसाय होने लगा था. शुक्रवार को अगलगी की घटना में अधिकतर झोंपड़ियां जलकर राख हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है