जहानाबाद/मखदुमपुर : टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन गांव में मंगलवार की शाम अपराधियों ने घर जा रहे पूर्व मुखिया के भाई को सरेराह गली से खींचकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी पूर्व मुखिया बाबू डॉक्टर का भाई सुरेंद्र यादव है.
Advertisement
जमीन विवाद में पूर्व मुखिया के भाई की गोली मार हत्या
जहानाबाद/मखदुमपुर : टेहटा ओपी क्षेत्र के सरेन गांव में मंगलवार की शाम अपराधियों ने घर जा रहे पूर्व मुखिया के भाई को सरेराह गली से खींचकर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक गांव निवासी पूर्व मुखिया बाबू डॉक्टर का भाई सुरेंद्र यादव है. घटना की सूचना मिलते ही टेहटा ओपी की पुलिस […]
घटना की सूचना मिलते ही टेहटा ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने पर परिजन शव लेकर चले गये.इस कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका.
सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों से पुलिस ने बयान भी दर्ज किया. परिजनों ने बताया कि मृतक मंगलवार की शाम गांव से ही अपने घर की ओर आ रहा था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे गली से खींचकर घर में ले गये और उसके सीने, गर्दन और पेट में तीन गोलियां मार दीं. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
गांव के लोग घटना के बारे में ही चर्चा करने लगे. बताया जाता है कि मृतक का अपने पड़ोसी से बीते कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद में पूर्व में भी मारपीट की घटनाएं हुई थीं. कुछ माह पूर्व ही मृतक के भाई पूर्व मुखिया को भी गोली मारने का प्रयास किया गया था, जिसमें वे आंशिक रूप से जख्मी हुए थे.
जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. मंगलवार को एक बार फिर जमीन विवाद में पूर्व मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. आक्रोिशत लोगों ने टेहटा बाइपास को घंटों जाम कर िदया.सूचना पाकर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच लोगों को समझाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement