9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9:30 बजे से शुरू होगी इंटर की परीक्षा, समय पर पहुंचें परीक्षार्थी

निर्देश : केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ की बैठक कहा- कदाचार होने पर सभी होंगे जिम्मेदार जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार की सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगी. दो पालियों में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:45 बजे और द्वितीय पाली 1:45 […]

निर्देश : केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ की बैठक

कहा- कदाचार होने पर सभी होंगे जिम्मेदार
जहानाबाद,नगर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा बुधवार की सुबह 9:30 बजे से आरंभ होगी. दो पालियों में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:45 बजे और द्वितीय पाली 1:45 से 5:00 बजे तक होगी. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
जिले में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 केंद्रों पर आयोजित होने वाला इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी हो गयी है. 13 परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में बनाये गये है. जबकि दो परीक्षा केंद्र मखदुमपुर प्रखंड मुख्यालय में बनाया गया है. परीक्षा को स्वच्छ व पारदर्शी माहौल में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक को तैनात किया गया है.
परीक्षा केंद्रों पर सघन फ्रेसकिंग की व्यवस्था की गयी है. फ्रेसकिंग के बाद हीं परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की इजाजत मिलेगी. परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है. इधर सभी केंद्राधीक्षक तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मंगलवार को वीक्षकों के साथ बैठक किया और उन्हें हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने से संबंधित निर्देश दिया. बैठक में स्पष्ट रूप से बताया गया कि कदाचार होने पर सभी जिम्मेदार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें