जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में सभी विभागों के प्रधान सहायकों की बैठक हुई. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय की कार्य संस्कृति में और आर्थिक सुधार लाएं तथा जन सरोकार से जुड़े मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करने के लिए तत्पर रहें. स्थानीय ग्राम प्लेक्स भवन में बैठक करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि राशि का लेखा संधारण में सावधान एवं सजग रहें तथा कार्यालय के रोकड़पंजी को बिल्कुल अद्यतन रखें.
उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक के खातों में आवश्यक राशि शीघ्र चालान द्वारा जमा करें तथा प्रपत्र बी एवं सी को पूरी तरह भरकर इसे 11 अक्तूबर को आयोजित होने वाले निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी की बैठक के पूर्व सुनिश्चित करें. साथ ही उच्च न्यायालय मामलों मानवाधिकार सूचना आयोग, लोकायुक्त से संबंधित मामले का निष्पादन त्वरित गति से करें. बैठक में जिला पदाधिकारी, जिला स्थापना उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला राजस्व प्रभारी,
वरीय उपसमाहर्ता सहित सभी प्रधान सहायक उपस्थित थे. इधर डीएम द्वारा आरटीपीएस मामलों की भी समीक्षा की गयी तथा निर्देश दिया गया कि ससमय सेवा प्रदान की जाये. संबंधित कर्मियों तथा अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम ने आरटीपीएस की समीक्षा की तथा जिन प्रखंडों में सेवा प्रदान करने की गति धीमी है उन्हें ससमय सेवा प्रदान करने को कहा.