जहानाबाद : जिले के विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र में सोमवार की रात चलाये गये विशेष अभियान में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो व्यक्ति जानलेवा हमला और एक आर्म्स एक्ट के मामले का आरोपित है. गिरफ्तार सभी 19 लोगों को जेल भेजा गया है. खबर के अनुसार काको थाने की पुलिस ने छापेमारी कर मखदुमपुर अहरा गांव के निवासी सुदामा यादव और विजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया. दोनों जानलेवा हमला के आरोपित हैं.
इन दोनों की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी. इसके अलावा हुलासगंज थाने की पुलिस ने निर्माणी मठ गांव के निवासी बच्चु यादव को गिरफ्तार किया है. उसके विरुद्ध थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र से मारपीट के आरोपित विशुनपुरा निवासी, जितेंद्र यादव समेत चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. इसके अलावा घोसी थाना क्षेत्र से चार, विशुनगंज ओपी क्षेत्र से पांच और कड़ौना ओपी क्षेत्र से दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.