सांसद प्रतिनिधि बनने पर प्रसादी पासवान का किया गया अभिनंदन

लोजपा प्रदेश महासचिव सह पूर्व मुखिया प्रसादी पासवान को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर एनडीए समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:08 PM

चकाई. लोजपा प्रदेश महासचिव सह पूर्व मुखिया प्रसादी पासवान को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर एनडीए समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया. मंगलवार को एनडीए गठबंधन द्वारा पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में भव्य समारोह आयोजित कर नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि का अभिनंदन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान ने किया. इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी संजय मंडल, मनोरंजन पांडेय, अंगराज राय, संतु यादव, सुरेशचंद्र गिरी, दिलीप पासवान, बिंदेश्वरी वर्मा, प्रेम चौधरी, रामनिरंजन राय, विकास गुप्ता, भोला पासवान, विकास वर्मा, जयनंदन प्रसाद, शंकर पासवान, इजहार अहमद सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. मौके पर प्रसादी पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी दी है उसे पूरी गंभीरता निर्वहन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है