एबीवीपी नगर इकाई चकाई का हुआ पुनर्गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक गुरुवार को चकाई मुख्यालय से सटे सहाना कॉलोनी में आयोजित की गई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:32 PM

चंद्रमंडीह . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक गुरुवार को चकाई मुख्यालय से सटे सहाना कॉलोनी में आयोजित की गई. कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष प्रो महेंद्र प्रसाद राय एवं जिला सहसंयोजक दीपक चौधरी ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन सौरभ पासवान ने किया. बैठक में परिषद के पुनर्गठन पर सदस्यों के बीच व्यापक चर्चा की गयी. जिसके बाद सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष के पद पर शैलेंद्र कुमार झा का चयन किया गया. वहीं नगर मंत्री के पद पर कुंदन कुमार राय को मनोनीत किया गया. जबकि नगर सह मंत्री के पद पर पल्लव कुमार पासवान, कॉलेज अध्यक्ष के पद पर दीपक कुमार यादव, कॉलेज उपाध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार, मीडिया प्रभारी के पद पर अभिमन्यु कुमार, नगर एसएफडी के लिए राकेश गुप्ता, कार्यालय मंत्री पद पर सूरज कुमार, एससी-एसटी छात्रा प्रमुख पद कर सरिता मुर्मू का मनोनीत किया गया. साथ ही इस दौरान कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य के लिए लवकुश कुमार राय, मोनू कुमार राय, साजन कुमार राय, श्रीकांत शाह एवं नगर कार्यकारिणी सदस्य के लिए चंद्रशेखर राय, पवन कुमार, दीपक ठाकुर, सौरभ पासवान, दीपक चौधरी एवं कृष्ण गोपाल राय को मनोनीत किया गया. वहीं इस दौरान सभी नव चयनित सदस्यों ने एक स्वर में परिषद की मजबूती एवं छात्र हित में कार्य करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है