केवल मौखिक गवाहों पर निर्भर न रहें, साक्ष्यों को डिजिटल रूप में करें संकलित- एसपी

पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को झाझा थाना का निरीक्षण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:38 PM

झाझा . पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को झाझा थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण से पूर्व उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को सहज और जनहितकारी पुलिसिंग के गुर बताये तथा व्यवहार व शिष्टाचार को पुलिसिंग का अहम हिस्सा बताया. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी, ओडी या गश्ती के दौरान किसी भी परिस्थिति में आमजनों के साथ शालीन और दोस्ताना व्यवहार रखें. इससे न सिर्फ पुलिस की छवि बेहतर होगी, बल्कि कार्य निष्पादन में भी आसानी होगी. उन्होंने कहा कि थाने आने वाले अधिकतर लोग पीड़ित और दबे-कुचले होते हैं, ऐसे में उनका सहयोग करना पुलिस का दायित्व है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों के पास कई तरह की समस्याएं होती हैं, जिन्हें वे सहजता से नहीं बता पाते. यदि पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी तो पीड़ित खुलकर अपनी बात रख पायेंगे. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. अनुसंधान के दौरान उन्होंने केवल मौखिक गवाहों पर निर्भर न रहने, बल्कि साक्ष्यों को डिजिटल रूप में संकलित करने पर भी जोर दिया. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार गवाह बाद में अपने बयान से मुकर जाते हैं, लेकिन डिजिटल साक्ष्य होने पर वह ठोस प्रमाण के रूप में काम आता है. आगामी नववर्ष को लेकर एसपी ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र एवं चौक-चौराहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, ताकि लोग नववर्ष का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मना सकें. इसके साथ ही शराब माफियाओं एवं अवैध तरीके से धन अर्जित करने वालों पर भी विशेष नजर रखने और सघन छानबीन के निर्देश दिये. मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, क्षेबर राम सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है