आरबीबी झाझा ने एसीसी पूर्णा बुकार को 70 रनों से हराया

जिला मुख्यालय से सटे सिकरिया गांव स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के अंडर 16 टूर्नामेंट के लीग मैच में आरबीबी झाझा ने एसीसी पूर्णा बुकार को 70 रनों हराया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:39 PM

जमुई . जिला मुख्यालय से सटे सिकरिया गांव स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में चल रहे जिला क्रिकेट लीग के अंडर 16 टूर्नामेंट के लीग मैच में आरबीबी झाझा ने एसीसी पूर्णा बुकार को 70 रनों हराया. टॉस जीत कर झाझा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाये. उसकी ओर से विराट ने 64 रन सौरभ ने 36 रन तथा ललन ने 15 रन बनाए. एसीसी पूर्णा बुकार की ओर से सौरभ ने तीन विकेट तथा लकी ने एक विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी पूर्णा बुकार की टीम 26.3 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. उसकी ओर से करण ने 28 रन, राजा ने 18 रन, शिवम ने 13 रन बनाये. झाझा की ओर से कृष्ण पांच विकेट तथा ऋषि ने दो विकेट हासिल किया. इस तरह आरबीबी झाझा की टीम आसानी से 70 रनों से जीत गयी. मैन ऑफ द मैच कृष को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है