क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के धोबघट में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मां काली क्रिकेट क्लब धोबघट के तत्वावधान इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:33 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के धोबघट में गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मां काली क्रिकेट क्लब धोबघट के तत्वावधान इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन संतोष सिंह और निकेश कुमार सिंह ने किया. उद्घाटन मुकाबले में सगदाहा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 109 रन बनाये. जवाब में गिद्धौर ने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. गिद्धौर के मिथलेश कुमार ने 12 रन व 3 विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन किया. मिथिलेश को ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है