अभाविप ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई इकाई की ओर से गुरुवार को नगरपरिषद क्षेत्र के लालपुर गांव में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:29 PM

जमुई . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई इकाई की ओर से गुरुवार को नगरपरिषद क्षेत्र के लालपुर गांव में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम जिला सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक राकेश मालाकार के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मौजूद अभाविप के पूर्व नगर मंत्री अमन सिंह चंदेल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने रचनात्मक और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती है. परिषद के कार्यकर्ता लगातार विभिन्न कैंपसों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि जन्मदिवस जैसे अवसरों पर पौधारोपण एवं सेवा कार्यों की परंपरा नगर इकाई जमुई द्वारा पिछले कई वर्षों से निभाई जा रही है. वहीं जिला संयोजक अखिलेश कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के जन्मदिवस के अवसर पर जरूरतमंद एवं प्रभावित क्षेत्रों में पाठ्य सामग्री वितरण कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है. इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ती है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने अभाविप टीम की सराहना की. मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज के अलावा सौरव तिवारी, अभिमन्यु कुमार, रौशन सिंह, आनंद सिंह, अभदेश यादव, उत्कर्ष कुमार सहित कई ग्रामीण युवा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है