एक ही रात तीन गांवों से हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी

सिमुलतला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बीते बुधवार की रात चोरों ने तीन स्थानों पर चोरी की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:40 PM

जमुई . सिमुलतला थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बीते बुधवार की रात चोरों ने तीन स्थानों पर चोरी की. चोरों ने दो समरसेबुल पंप, नकद रुपये समेत अन्य सामान की चोरी कर करीब 80 हजार रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पहली घटना अलगजरा गांव की है, जहां फुलवा देवी ने जीविका के माध्यम से संचालित राशन दुकान का दरवाजा तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे 4500 रुपये नकद सहित हजारों रुपये की सामग्री की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. दूसरी घटना बस्तियाडीह गांव की है, जहां खेमन यादव के घर के पास कुएं में लगे मोटर को चोरों ने खोल लिया. इसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर 500 रुपये नकद भी चुरा लिये. तीसरी चोरी की घटना भी बस्तियाडीह गांव में ही हुई, जहां सुनील यादव के नव-निर्मित घर में बोरिंग में लगे समरसेबुल पंप का ताला तोड़कर चोर फरार हो गये. घटना को लेकर सुनील यादव की मां सुल्फी देवी ने बताया कि बीते अप्रैल माह में उनके पति हीरा यादव इसी घर से लापता हो गए थे. आठ माह बीत जाने के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पति के लापता होने के बाद से परिवार लगातार थाना और जमुई मुख्यालय का चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दे सकी है. अब घर में चोरी की घटना से वे मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और उन्हें लग रहा है कि कोई लगातार उन्हें निशाना बना रहा है. ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है