पिकअप की ठोकर से छह बिजली पोल टूटे, बिजली बाधित

बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में बीते बुधवार देर शाम एक धान लदे पिकअप की ठोकर से छह बिजली के पोल टूट कर गिर गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:36 PM

चकाई . बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में बीते बुधवार देर शाम एक धान लदे पिकअप की ठोकर से छह बिजली के पोल टूट कर गिर गये. इस कारण इलाके में बिजली बाधित हो गयी. वही ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग एवं बिचकोड़वा थाना को दी गयी. बिचकोड़वा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और धान लदे पिकअप को कब्जे में लेकर थाना लायी. यदि तार खुले रहते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. वही बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर धान लदे पिकअप व चालक को कब्जे में लेकर थाने लाया गया. पुलिस जांच कर रही है. वही बिजली विभाग के कनीय अभियंता कृष्णकांत कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. पिकअप वाहन के ठोकर से छह पोल टूट गया वाहन को थाना ले जाया गया है आगे की कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है