आग से झुलसकर गर्भवती घायल, भर्ती

नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह मोहल्ला में गुरुवार को आग तापने के दौरान एक गर्भवती महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 25, 2025 9:30 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के हांसडीह मोहल्ला में गुरुवार को आग तापने के दौरान एक गर्भवती महिला झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला हांसडीह मोहल्ला निवासी सकिंद्र गोस्वामी की पुत्री पार्वती देवी है. परिजन ने बताया कि पार्वती देवी आठ माह की गर्भवती हैं. कड़ाके की ठंड से बचने को लेकर घर में बोरसी से आग ताप रही थी. इसी दौरान आग उसके कपड़े में पकड़ लिया. जब तक पार्वती तथा उसके परिजन कुछ समझ पाते तब तक पार्वती आग की चपेट में आ गयी. जिससे उसका दोनों पैर झुलस गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है