दो दिवसीय श्रीरामधुन सह महा अष्टयाम का समापन
बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में महा शिव रात्रि के मौके पर मंगलवार से आयोजित दो दिवसीय राम धुन सह महा अष्टयाम यज्ञ बुधवार कि संध्या विधिवत रूप से संपन्न हो गया.
गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर एक में अवस्थित ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में महा शिव रात्रि के मौके पर मंगलवार से आयोजित हुआ दो दिवसीय राम धुन सह महा अष्टयाम यज्ञ बुधवार कि संध्या विधिवत रूप से संपन्न हो गया.गिद्धौर सहित प्रखंड भर के सैंकडो श्रद्धालुओं ने इस भजन कीर्तन सह महायज्ञ के अवसर पर बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना कर इस अनुष्ठान में अपने परिजनों के सुख शांति की कामना की . मौके पर पंडित उमाशंकर पांडेय, सीता राम पांडेय, बिक्रम पांडेय एवं भजन गायक गणेश राय एवं नवल सिंह चौहान ने यज्ञ में आए सैकड़ों श्रद्धालु को मंत्रोच्चार एवं भजन गायन से भावविबोर कर दिया. मौके पर आयोजन समिति के राजीव सिंह चौहान, बबलू सिंह, निहाल सिंह, बिपिन सिंह, मनोज सिंह मानी, सौरभ चौहान, आयुष चौहान, युवराज सिंह, उमेश राय, गुड्डन सिंह, युवा समाजसेवी राकेश सिंह सिसौदिया, राणा अभिषेक, महादेव तांती, इंद्रदेव कुमार सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष श्रद्धालू मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
