हादसे के बाद अब तक ट्रैक दुरुस्त नहीं, ट्रेन परिचालन ठप

जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बडुआ नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 676 पर बीते 27 दिसंबर की रात्रि हुए भीषण रेल दुर्घटना के घंटों घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन चालू नहीं हो सका.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 29, 2025 9:39 PM

सिमुलतला . जसीडीह–झाझा मुख्य रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप बडुआ नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 676 पर बीते 27 दिसंबर की रात्रि हुए भीषण रेल दुर्घटना के घंटों घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रेनों का परिचालन चालू नहीं हो सका. रेल अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिकता के आधार पर डाउन ट्रैक को दुरुस्त किया जा रहा है. रेलकर्मियों का कहना है कि 29 दिसंबर की रात डाउन लाइन दुरुस्त हो सकता है. इसके बाद कॉशन पर सीमित परिचालन शुरू किया जा सकता है. जबकि अप लाइन चालू होने को लेकर मंगलवार पूरे दिन तक समय लगने की संभावना जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी के दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए रेलवे ने पांच सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है. टीम ट्रैक, ब्रिज, पहियों समेत अन्य तकनीकी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, लेकिन अबतक मूल कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, रेलखंड बंद रहने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इस लाइन में यात्रा पर निकलने से पूर्व ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. बताते चलें कि 27 दिसबंर की रात आसनसोल से सीतामढ़ी जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी के कुल 42 डिब्बों में से 20 डिब्बे पटरी से उतर गये. हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार डिब्बे सीधे बडुआ नदी में जा गिरे, जबकि चार अन्य डिब्बे नदी और ट्रैक के बीच लटक गये. शेष 12 डिब्बे आपस में टकराते हुए डाउन लाइन पर चढ़ गये, जिससे अप और डाउन दोनों ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर और बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौके पर पहुंच गये. क्रेन, जेसीबी, गैस कटर समेत अन्य भारी मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर राहत व बहाली कार्य शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है