ग्राउंड जीरो पर डटे हैं जीएम व डीआरएम, युद्धस्तर पर बहाली कार्य
सिमुलतला में हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूर्व रेलवे के शीर्ष अधिकारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर कैंप कर राहत व बहाली कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
सिमुलतला . सिमुलतला में हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूर्व रेलवे के शीर्ष अधिकारी स्वयं ग्राउंड जीरो पर कैंप कर राहत व बहाली कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, पूर्व रेलवे कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर रविवार शाम दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, जबकि आसनसोल मंडल की रेल प्रबंधक विनीता श्रीवास्तव शनिवार से ही मौके पर डटी हुई हैं. दोनों अधिकारी राहत एवं बचाव कार्यों की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जीएम मिलिंद देउस्कर ने तकनीकी टीम व इंजीनियरों से हादसे के कारणों की जानकारी ली तथा ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने के सख्त निर्देश दिये. वहीं डीआरएम विनीता श्रीवास्तव लगातार बचाव दल और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहकर परिचालन सामान्य करने की दिशा में कार्य कर रही हैं. आसनसोल पीआरओ के अनुसार, अधिकारियों का पूरा फोकस ट्रैक को क्लियर कर रेल परिचालन बहाल करने पर है. मौके पर रेलवे पुलिस, तकनीकी विशेषज्ञों की टीमें तैनात हैं. दुर्घटनाग्रस्त पुल से गिरे मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है, जबकि पटरी मरम्मत का काम युद्धस्तर पर जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
