अब भी बाधित है ट्रेनों का परिचालनरेलवे यात्री परेशान

जसीडीह-झाझा सेक्शन में लाहाबन और सिमुलतला के बीच पटरी पर अवरोध के कारण इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 29, 2025 9:35 PM

झाझा. जसीडीह-झाझा सेक्शन में लाहाबन और सिमुलतला के बीच पटरी पर अवरोध के कारण इस सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है,जबकि कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किये गये हैं.रद्द की गयीं रेलगाड़ियां• 63298 झाझा-देवघर मेमू• 63566 झाझा-जसीडीह मेमू• 63209 झाझा-पटना मेमू• 63565 जसीडीह-झाझा मेमू• 63573 जसीडीह-किऊल मेमू

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

• 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा को धनबाद, गया में ठहराव के साथ धनबाद-गया-किऊल के रास्ते• 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया में ठहराव के साथ गया के रास्ते• 12303 हावड़ा – नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखंटा – धनबाद – गया – दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते • 12273 हावड़ा – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ प्रधानखंटा – धनबाद – गया – दीन दयाल उपाध्याय के रास्ते • 13288 आरा – दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ किऊल – गया – धनबाद – आसनसोल के रास्ते• 12352 राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ पटना-गया-धनबाद-आसनसोल के रास्ते • 13006 अमृतसर – हावड़ा मेल को धनबाद, गया में ठहराव के साथ दीन दयाल उपाध्याय – गया – धनबाद के रास्ते • 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ दीन दयाल उपाध्याय-गया-धनबाद के रास्ते• 18106 जयनगर – राउरकेला एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ किउल – गया – धनबाद – राजाबेरा के रास्ते• 13020 काठगोदाम – हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को भागलपुर, साहिबगंज, रामपुरहाट में ठहराव के साथ किउल – भागलपुर – साहिबगंज – रामपुरहाट – बर्द्धमान के रास्ते • 22348 पटना-हावड़ा एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ गया-धनबाद-प्रधानखूंटा के रास्ते• 12304 नई दिल्ली – हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को धनबाद, गया में ठहराव के साथ दीन दयाल उपाध्याय – गया – धनबाद – प्रधानखूंटा के रास्ते

इन ट्रेनों का हुआ संक्षिप्त समापन/प्रारंभ

• 63509/63510 बर्द्धमान- झाझा- बर्द्धमान मेमू संक्षिप्त यात्रा के रूप में जसीडीह में समाप्त होगी/ जसीडीह से ही प्रारंभ होगी.• 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू संक्षिप्त यात्रा के रूप में झाझा में समाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है