बच्चे के विवाद में मारपीट, एक पक्ष के चार लोग घायल

जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार को बच्चे के विवाद में हुए मारपीट कर चार लोग घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 29, 2025 9:34 PM

जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार को बच्चे के विवाद में हुए मारपीट कर चार लोग घायल हो गये. घायलों में मोहनपुर गांव निवासी हरि यादव, पत्नी कविता देवी, भाभी कुसमा देवी व पबिता देवी ने बताया कि गांव के ही रंजू देवी व उनके घर के अन्य सदस्य मिलकर मेरे घर का बच्चा के मारपीट कर रहे थे. इसे देखकर हमलोग बचाव का प्रयास कर रहे थे और उक्त लोगों ने हमलोगों के साथ भी मारपीट की. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है