ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल, गंभीर
थाना क्षेत्र के बीच बाजार में बीते रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी.
खैरा. थाना क्षेत्र के बीच बाजार में बीते रविवार देर रात तेज रफ्तार बाइक और टोटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के केंडीह गांव निवासी इदरीश मियां के पूरे चांद मियां के रूप में हुई है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों के अनुसार युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. इधर हादसे के बाद टोटो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर फरार चालक की पहचान करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
