चकाई : चापाकल पर पानी भरने के दौरान मारपीट कर घायल कर देने को लेकर खास चकाई निवासी सुलोचना देवी नामक महिला ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करायी है.घायल महिला ने बतायी कि अपने घर के निकट लगे चापाकल पर पानी भरने गयी थी़ इसी बीच गांव के ही राजन पांडेय, साजन पांडेय ने पानी लेने से मना करने लगा.
मेरे द्वारा पानी लेने का प्रयास करने पर उक्त दोनों भाई ने मेरे हाथ से बाल्टी छीन कर फेंकते हुए बेरहमी से मारपीट कर दिया. जिसमें मैं घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ी.इस बाबत पूछे जाने थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद बताते हैं कि पुलिस मामला कर छानबीन कर रही है.