कड़ी चौकसी. जिले में 22 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा
Advertisement
इंटर परीक्षा के तीसरे दिन 14 छात्र हुए निष्कासित
कड़ी चौकसी. जिले में 22 केंद्रों पर हो रही है परीक्षा प्रथम पाली में भौतिकी व द्वितीय पाली में इतिहास व अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार गुरुवार को तीसरे दिन जिले के 22 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा […]
प्रथम पाली में भौतिकी व द्वितीय पाली में इतिहास व अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी.
जमुई : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार गुरुवार को तीसरे दिन जिले के 22 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर कदाचार के आरोप में कुल 14 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इस बाबत डीइओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक व द्वितीय पाली में दोपहर 1:45 से संध्या पांच बजे तक किया गया. प्रथम पाली में भौतिकी व द्वितीय पाली में इतिहास व अंग्रेजी की परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि राज्य संपोषित प्लस टू बालिका उवि जमुई में प्रथम पाली में 932 व द्वितीय पाली में 257,
प्लस टू उवि जमुई बाजार में 885 व द्वितीय पाली में 286, राजकीय कन्या मवि जमुई में प्रथम पाली में 427 व द्वितीय पाली में 393, सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय जमुई में प्रथम पाली में 1430 व द्वितीय पाली में 652, कृत्यानंद उत्क्रमित उवि मलयपुर में प्रथम पाली में 403 व द्वितीय पाली में 232, शुक्रदास यादव राजकीय मेमोरियल उवि बरहट में प्रथम पाली में 354 व द्वितीय पाली में 231, श्यामा प्रसाद सिंह महिला कालेज में प्रथम पाली में 816 व द्वितीय पाली में 431, प्लस टू जनता उवि सतायन में प्रथम पाली में 800 व द्वितीय पाली में 337, उत्क्रमित मवि सिंगारपुर में प्रथम पाली में 457 व द्वितीय पाली में
176, मवि भजौर में प्रथम पाली में 509 व द्वितीय पाली में 98 छात्र उपस्थित पाये गये. वहीं डीएवी मनियड्डा में प्रथम पाली में 991 व द्वितीय पाली में 806, केकेएम कालेज जमुई में प्रथम पाली में 949 व द्वितीय पाली में 451, मवि खैरमा में प्रथम पाली में 560 व द्वितीय पाली में 199, आदर्श मवि झाझा में प्रथम पाली में 544 व द्वितीय पाली में 128, बालिका उवि झाझा में प्रथम पाली में 738, महात्मा गांधी उवि झाझा में द्वितीय पाली में 188, मवि खैरा में प्रथम पाली में 461 व द्वितीय पाली में 231, प्लस टू उवि खैरा में प्रथम पाली में 723 व द्वितीय पाली में 326, प्लस टू परियोजना बालिका उवि खैरा में प्रथम पाली में 434 व द्वितीय पाली में 266, प्लस टू परियोजना कामिनी बालिका उवि मलयुपर में प्रथम पाली में 470 व द्वितीय पाली में 264, महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर में प्रथम पाली में 772 व द्वितीय पाली में 342 व अखिलेश्वर उवि रतनपुर में प्रथम पाली में 774 व द्वितीय पाली में 440 छात्र उपस्थित पाये गये. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डा कौशल किशोर, डीडीसी सतीश कुमार शर्मा, एसडीओ सुरेश प्रसाद समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.
मश्तैद रहे अधिकारी
गिद्धौर : प्रखंड के दो विद्यालयों में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा तीसरे दिन शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इस दौरान प्रखंड के प्लस टू महाराजा चन्द्रचूड़ विद्या मंदिर में परीक्षा के तीसरे दिन पहली पाली में आयोजित भौतिकी विषय की परीक्षा में 673 छात्र छात्रा ने भाग लिया. आयोजित परीक्षा के पहले पाली में एक छात्र परीक्षा में अनुपस्थित पाया गया. दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा में 342 छात्र उपस्थित व तीन छात्र अनुपस्थित पाये गये. इधर प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में तीसरे दिन प्रथम पाली के भौतिकी विषय की परीक्षा में 774 छात्र छात्राओं ने आयोजित परीक्षा में भाग लिया व नौ
छात्र अनुपस्थित पाये गये. दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा में 440 छात्र-छात्रा उपस्थित व चार छात्र अनुपस्थित पाये गये. प्लस टू महाराजा चन्द्र चूड़ विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र पर दण्डाधिकारी के रूप अंचलाधिकारी सोनो जयराम सिंह, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता रानी सोनो व सहायक दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विष्णुदेव प्रसाद यादव, पंचायती राज पदाधिकारी रमेश कुमार, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी गणेश प्रसाद द्वारा परीक्षा के हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. वहीं प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी झाझा निशांत कुमार पटेल एवं सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में कौशलेन्द्र कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गिद्धौर, मोहम्मद अरशद शरीफ प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक पदाधिकारी गिद्धौर उक्त केंद्र पर तैनात थे. इधर उक्त दोनों परीक्षा केंद्रों पर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान शांति पूर्ण परीक्षा कराने को लेकर मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement