पुआल में छिपा के पश्चिम बंगाल से बिहार लायी जा रही थी शराब
Advertisement
वाहन चेकिंग में 81 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
पुआल में छिपा के पश्चिम बंगाल से बिहार लायी जा रही थी शराब खैरा : थाना क्षेत्र के खैरा-सोनो मार्ग पर अवस्थित नारियाना पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ने में कामयाबी मिली है. ज्ञात सूचना के अनुसार वाहन चेकिंग के क्रम में सोनो की ओर से आ […]
खैरा : थाना क्षेत्र के खैरा-सोनो मार्ग पर अवस्थित नारियाना पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ने में कामयाबी मिली है. ज्ञात सूचना के अनुसार वाहन चेकिंग के क्रम में सोनो की ओर से आ रही डब्लू बी 89-1717 नंबर की पिकअप भान की जाँच की गयी जिस क्रम में भान से पुआल के भीतर पश्चिम बंगाल से छूपा कर लाया जा रहा विदेशी शराब जब्त किया गया.मौके से चालक को गिरफ्तार किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि अहले सुबह पुलिस की टीम ने नारियाना पुल के समीप पुआल से लदे पिकअप भान से से 81 बोतल विदेशी शराब बरामद किया.
जिसमें मैकड्वेल की 500 मिलीलीटर की 58 बोतल व ओल्ड मोक ब्रांड की 500 मिलीलीटर की 23 बोतल शराब बरामद किया गया. मौके पर से चालक प बंगाल के बाजपुर थाना निवासी शाहिद अली को गिरफ्तार भी किया गया है. तथा वाहन को जब्त कर वाहन मालिक पर मामला दर्ज किया गया है. जांच दल में सहायक अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक हित नारायण सिंह व सैप के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement