22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : जहानाबाद में नक्सल गतिविधियों को लेकर डाकिया गिरफ्तार, जमुई में मिला एक बैग पिस्टल

जहानाबाद/जमुई : बिहार के जहानाबाद जिले के कडे डाकघर में डाकिया के पद पर पदस्थ एक व्यक्ति को पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर जमुई जिले में रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने कार्रवाई कर 20 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया है. जहानाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक […]

जहानाबाद/जमुई : बिहार के जहानाबाद जिले के कडे डाकघर में डाकिया के पद पर पदस्थ एक व्यक्ति को पुलिस ने नक्सली गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरी ओर जमुई जिले में रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने कार्रवाई कर 20 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया है.

जहानाबाद में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामजी प्रसाद है जो कि कडे डाकघर में डाकिया के पद पर पदस्थ हैं. घोसी थाना अंतर्गत लखावर गांव से कल गिरफ्तार रामजी प्रसाद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के स्वयंभू कमांडर प्रदूमन शर्मा के लिए काम करता था. पुलिस ने रामजी प्रसाद के पास से दो देशी कट्टे और 11 कारतूस बरामद किये है. गिरफ्तारी के बाद रामजी को आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

उधर, जमुई रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की एक साधारण बोगी में तलाशी के दौरान पुलिस ने एक लावारिस बैग से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की. जमुई रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना प्रभारी भगवान सिंह ने बताया कि 5039 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की एक साधारण बोगी में तलाशी के क्रम में लावारिस अवस्था में पड़े एक बैग को खोलने पर उससे 20 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें