भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली वर्दी बरामद
Advertisement
अपहृत के घर पर किये कई बम विस्फोट, ग्रामीणों में दहशत
भारी मात्रा में विस्फोटक व नक्सली वर्दी बरामद बरमसिया जंगल में कांबिंग ऑपरेशन धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमसिया पहाड़ के जंगलों में शनिवार को मुंगेर एवं जमुई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में नक्सलियों का तो पता नहीं चला. लेकिन जंगल में छुपाये गये विस्फोटक, […]
बरमसिया जंगल में कांबिंग ऑपरेशन
धरहरा : धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमसिया पहाड़ के जंगलों में शनिवार को मुंगेर एवं जमुई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कॉबिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में नक्सलियों का तो पता नहीं चला. लेकिन जंगल में छुपाये गये विस्फोटक, नक्सली वर्दी सहित अन्य समान बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है. धरहरा के बरमसिया जंगल में नक्सलियों के हथियारबंद दस्ता होने की सूचना पर शनिवार को एसएसबी, सीआरपीएफ, एसटीएफ और
भारी मात्रा में…
मुंगेर एवं जमुई जिला पुलिस के जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. दोनों और से जवानों ने पहाड़ पर चढ़ाई की और नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया. हालांकि सर्च अभियान में नक्सलियों का कोई पता नहीं चला. लेकिन उनके द्वारा छिपाये गये भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली वर्दी एवं नक्सली परचा सहित अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस की माने तो कई नक्सली बंकर को ध्वस्त किया गया. हाल के दिनों में नक्सलियों द्वारा चलाये गये सर्च अभियान में यह पहला मौका है जब पुलिस को विस्फोटक, वर्दी, साहित्य बरामद हुआ. मुंगेर की ओर से सर्च अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान विभाष एवं जमुई की ओर से एएसपी अभियान कमान संभाले हुए थे. विदित हो झारखंड के गिरीडीह में नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में हार्डकोर नक्सली रमेश मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस ऑपरेशन के बाद सभी नक्सली गिरीडीह जंगल से पलायन कर धरहरा के जंगल में पहुंच गये हैं. माना जा रहा है इसी सूचना पर मुंगेर एवं जमुई पुलिस द्वारा यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था.
एक क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है. नक्सलियों के िखलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
वरुण सिन्हा, डीआइजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement