जमुई : दर थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला में पंन्द्रह वर्षीय सोनू कुमार नामक युवक को ट्रंक(बड़ा बक्शा)में बंद कर हत्या कर दी गयी. सोनू का शव पड़ोस के ही मोहन रविदास के घर में रहे ट्रंक से बरामद किया गया है. मृतक सोनू के पिता सुधीर रविदास ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे तक वह घर में ही था. उसके बाद गांव के ही अन्य साथी के साथ निकला था. लेकिन दिन-बीतने के बाद काफी समय तक उसे नहीं देख कर हमलोग खोजबीन करने लगे. कहीं उसका अता-पता नहीं चलने से हमलोग भयभीत होकर शाम में इसकी सूचना थाना में दिया.
आशंका होने पर मोहन रविदास के घर में खोजबीन की गयी. मोहन के घर के लोगों की गतिविधि को देखकर उसके घर में रहे ट्रंक को जबरन खोल कर देखा तो उसमें सोनू का शव था.घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल करने में जुट गयी.
घटना को लेकर मृतक के पिता और मां की दहाड़ मारकर रोते हुए जमीन पर गिर कर बेहोश हो गये. आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया है. गांव के लोगों ने बताया कि साेनू अपने मां-बाप का इकलोता पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया कि मोहन रविदास तांत्रिक का भी काम करता है. लोग शव को लेकर तरह-तरह की बात कर रहे थे.