दिनेश महतो हत्याकांड
Advertisement
सुनियोजित तरीके से की गयी शिक्षक की हत्या
दिनेश महतो हत्याकांड सिकंदरा : शिक्षक दिनेश महतो की हत्या सुनियोिजत थी. इसके लिए पहले से ही प्लान बनाया गया था. इसका खुलासा हत्यारोपियों ने पुिलस के समक्ष की. आरोपियों की मानें तो नावाडीह गांव निवासी दिनेश का धावाटांड़ गांव की कुछ लड़कियों व महिलाओं के साथ संबंध था. इसके कारण दिनेश धावाटांड़ गांव के […]
सिकंदरा : शिक्षक दिनेश महतो की हत्या सुनियोिजत थी. इसके लिए पहले से ही प्लान बनाया गया था. इसका खुलासा हत्यारोपियों ने पुिलस के समक्ष की. आरोपियों की मानें तो नावाडीह गांव निवासी दिनेश का धावाटांड़ गांव की कुछ लड़कियों व महिलाओं के साथ संबंध था. इसके कारण दिनेश धावाटांड़ गांव के कुछ नवयुवकों के आखों में खटकता रहता था. आखिरकार पांच लोगों ने मिल कर दिनेश महतो को खत्म करने की योजना बना ली.
थानाध्यक्ष विवेक भारती ने खुलासा करते हुए कहा कि साजिश के तहत शुक्रवार की रात त्रिलोकी कोड़ा ने दिनेश महतो को फोन कर कम कीमत पर डीजल मिलने की बात कह कर धावाटांड़ गांव के समीप बुलाया. वहां से कुंडघाट में डीजल मिलने की बात कहकर दिनेश महतो को त्रिलोकी कोड़ा कुंडघाट लेकर आया.
और वहां पहले से घात लगाये गांगुली कोड़ा, राहुल कोड़ा, मंटू राय व कैलाश राय ने मिलकर दिनेश महतो को कब्जे में ले लिया और उसका मोबाईल वहीं एक कुएं में फेंक दिया. जिसके बाद सभी लोगों ने मिलकर दिनेश महतो को कुंडघाट से आगे चक्रदाहा जंगल लाया और फरसा के वार से उसके टुकड़े कर दिये. दिनेश महतो की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसके शव व बाइक को जमीन में गाड़ दिया व हत्या में प्रयुक्त फरसा को कुंडघाट से लछुआड़ जाने वाले रास्ते में एक झाड़ी में छिपा दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने त्रिलोकी कोड़ा व धावाटांड गांव की एक महिला को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. जहां त्रिलोकी कोड़ा ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष घटनाक्रम का खुलासा किया. त्रिलोकी कोड़ा के बयान के आधार पर पुलिस ने धावाटांड़ गांव से गांगुली कोड़ा, राहुल कोड़ा व कैलाश राय को गिरफ्तार करने में सफलता किया. जबकि हत्या में शामिल मंटू राय पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा.
पुलिस ने त्रिलोकी कोड़ा व अन्य अपराधियों की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चक्रदाहा जंगल से दिनेश महतो के शव व बाइक को जमीन खोदकर बरामद किया. दिनेश महतो के मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त फरसा को भी बरामद किया है. बुधवार को पुलिस ने दिनेश महतो के शव को अंत्यपरीक्षण के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
शिक्षकों ने की शोकसभा
सिकंदरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाटांड़ के लापता शिक्षक दिनेश महतो का शव बरामद होने के उपरांत नियोजित शिक्षक संघ ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय में एक शोकसभा का आयोजन कर मृत शिक्षक को श्रद्धांजली दी.
इस दौरान शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति की प्रार्थना भी की.बैठक के दौरान नियोजित शिक्षकों ने एक दिन का वेतन मृत शिक्षक दिनेश महतो के परिवार को सहायता राशि के रूप में देने का निर्णय लिया.
बैठक के उपरांत दर्जनों शिक्षकों ने थाना पहुंच कर दिनेश महतो हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व हत्या में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग से सम्बंधित एक ज्ञापन थानाध्यक्ष विवेक भारती को सौंपा.
इस दौरान नियोजित शिक्षक संघ के जिला संयोजक ललित नारायण मोहन व प्रखंड अध्यक्ष नीरज कुमार ने थानाध्यक्ष के समक्ष पैसे के विवाद में दिनेश महतो की हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement