जल व स्वच्छता समिति की बैठक
Advertisement
जल संचयन के लिए सोख्ता का होगा निर्माण
जल व स्वच्छता समिति की बैठक जमुई : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में हुई. इस दौरान जल है तो कल है विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम श्री किशोर ने कहा कि जिला में […]
जमुई : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में समाहरणालय संवाद कक्ष में हुई. इस दौरान जल है तो कल है विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर डीएम श्री किशोर ने कहा कि जिला में पानी के जलस्तर घटने के कारण उत्पन्न हो रही जल समस्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल,वाटर पंप तथा कुआं आदि के जल निकासी के समीप जल संचयन के िलए सोख्ता का निर्माण किया जायेगा.
इसके तहत जिला के 1430 विद्यालय,673 आंगनबाड़ी केंद्र व 676 सरकारी भवन में सोख्ता का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगर हमलोग प्राथमिक रूप से सोख्ता का निर्माण करें तो कुछ हद तक जल संकट से निदान पाया जा सकता है. मौके पर डीइओ सुरेंद्र कुमार सिन्हा, निदेशक डीआरडीए रामनिरंजन चौधरी, जला प्रोग्राम पदाधिकारी बीके पांडेय, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement