जमुई : पुलिस द्वारा हाइटेक क्लिनिक के चिकित्सक पर की गयी कार्रवाई का सबसे अधिक असर सदर अस्पताल आये मरीजों पर दिखा. बताते चलें कि उक्त घटना के विरोध में सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को दिन भर चिकित्सकों की बैठक चलती रही अौर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे मरीज व उसके परिजन दिन भर परेशान दिखे. उनकी सुधि लेने वाला कोई भी चिकित्सक नजर नहीं आया.
प्रत्येक दिन की भांति मरीजों से गुलजार रहने वाला पूरा अस्पताल परिसर गुरुवार को भी भरा नजर आया. किंतु चिकित्सकों के गायब रहने के कारण मरीज त्रस्त और परेशान रहे. सूत्रो की मानें तो चिकित्सकों के निजी क्लिनिक में सहकर्मियों द्वारा दिन भर कामकाज किया जाता रहा. हालांकि हड़ताल की बात कह कर वैसे चिकित्सकों ने अपना-अपना क्लिनिक बाहर से बंद रखा था.