19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचादार मुक्त होगी परीक्षा

परीक्षा को लेकर वीक्षक को दिया गया प्रशिक्षण जमुई : आगामी 11 मार्च से होनी वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित सभागार में वीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डीbओ श्री सिन्हा ने कहा कि लक्ष्मीपुर […]

परीक्षा को लेकर वीक्षक को दिया गया प्रशिक्षण

जमुई : आगामी 11 मार्च से होनी वाली मैट्रिक परीक्षा को लेकर रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित सभागार में वीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए डीbओ श्री सिन्हा ने कहा कि लक्ष्मीपुर प्रखंड को छोड़ कर जमुई, सिकंदरा, अलीगंज, खैरा, बरहट, झाझा, सोनो, चकाई, गिद्धौर के कुल 1465 वीक्षक को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी वीक्षक को कचादार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों के प्रवेश करने के पूर्व उनका जांच करने और प्रवेश पत्र से छात्रों की तस्वीर मिलान कर ही उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया गया.
परीक्षा कक्ष में अगर नकल होती है तो इसके लिए वीक्षक ही जिम्मेदार होंगे. उन्होंने बताया कि सभी वीक्षक परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व केंद्र पर पहुंचेंगे और कोई भी छात्र या वीक्षक परीक्षा के दौरान मोबाईल का कतई प्रयोग ना करे तथा कदाचार के आरोप में पकड़े जाने पर छात्र-छात्राओं को अविलंब परीक्षा से निष्कासित करेंे. इस अवसर पर डीपीओ काशीलाल पासवान, डा.महेंद्र झा, मसुदन पासवान समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें