चकाई : प्रखंड क्षेत्र में अनियमित रूप से बिजली आपूर्ति होने के कारण उपभोक्ता परेशानी महसूस कर रहे हैं. विद्युत की लचर व्यवस्था से लोगो में रोष भी व्याप्त है.उपभोक्ता औंकार कुमार, शंकर केशरी, श्याम कुमार, सुधीर ठाकुर आदि बताते हैं कि प्रखंड क्षेत्र में 8 घंटा भी बिजली की आपूर्ति नहीं की जाती है.
शाम होते ही बिजली कट जाती है फिर रात्रि के बारह बजे से एक बजे के बीच ही आती है और सुबह होते-होते बिजली गुम हो जाती है. दिन में भी बिजली अनियमित समय में आती और जाती है. रात को बिजली नहीं रहने से जहां लोगों को लालटेन या ढिबरी जलाकर अपना काम चलाना पड़ता है. वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई बाधित होती है. जबकि बिल हर माह उपभोक्ताओं को समय पर जमा करना पड़ता है. इसके अलावे बिजली का बिल भी बढा़-चढा कर भेजा जाता है.
इसकी शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे सुधार दिये जाने का सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. सरकार का चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराने का दावा चकाई प्रखंड में हवा हवाई बन कर रह गया है तथा यहां की जनता आज भी ढिबरी युग में जीने को विवश है. चकाई वासियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से प्रखंड में नियमित बिजली आपूर्ति कराने की मांग की है.