जमुई: जिला सूचना व जन संपर्क कार्यालय में पदस्थापित प्रधान सहायक शशि कुमार के सेवानिवृत्त होने पर जिला जन संपर्क पदाधिकारी सुभाष कुमार एवं अन्य कर्मियों द्वारा उपहार देकर उन्हें विदाई दी गयी. मौके पर जानकारी देते हुए जन संपर्क पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि शशि कुमार ने 29 मई 1978 को विभाग में अपना योगदान दिया था. सन 2006 में उनका पदस्थापन जमुई जिला में हुआ था. 37 वर्ष की सेवा करने के पश्चात ये सेवानिवृत्त हुए हैं.
मौके पर उपस्थित अपने सहकर्मियों को संबोधित करते हुए शशि कुमार ने कहा कि मैं जहां भी रहूंगा आप लोग सदा मेरे दिल में बसे रहेंगे. इस अवसर पर सत्यनारायण तिवारी,विनोद कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे.