जमुई: भाकपा माले के सदस्यों ने सोमवार को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के विरोध में स्थानीय कचहरी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा एवं वाम पार्टियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरे देश में पुतला दहन किया गया है. भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सात से पंद्रह अप्रैल तक किसान जागरण सप्ताह के रुप में मनायेगी.
जिले के तमाम किसानों को किसान जागरण के माध्यम से यह बताया जायेगा कि नरेंद्र मोदी कोरपोरेट घरानों के हित के लिए किसानों की जमीन छीनकर अडाणी और अंबानी को देना चाहते हैं, जो किसानों के साथ सरासर नाइंसाफी है.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर भूमि अधिग्रहण बिल को संसद में पारित होने से रोकने के लिए संसद से लेकर सड़क तक जोरदार आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव मनोज पांडेय, ऐक्टू प्रभारी वासुदेव राय, भाकपा जिला सचिव नवल किशोर सिंह, जयराम तुरी, रोहित यादव, रमेश यादव, सुधीर ठाकुर, मो. हैदर अंसारी, शिवन राय, विजय सिंह, कल्लू मरांडी, रामलखन सिंह आदि मौजूद थे.