22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाल्गुनी यादव का राजनीतिक कद काफी ऊंचा था : मांझी

जमुई : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कई बार विधायक रहे फाल्गुनी प्रसाद यादव का राजनीतिक क्षेत्र में काफी पहचान थी. इनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं. चकाई को अनुमंडल बनाने व कॉलेज को आगे ले जाने का जो उनका सपना था उस पर हम गंभीरता से विचार करेंगे. हम उनके परिजनों […]

जमुई : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि कई बार विधायक रहे फाल्गुनी प्रसाद यादव का राजनीतिक क्षेत्र में काफी पहचान थी. इनके निधन पर हम सभी मर्माहत हैं. चकाई को अनुमंडल बनाने व कॉलेज को आगे ले जाने का जो उनका सपना था उस पर हम गंभीरता से विचार करेंगे.
हम उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके साथ है. ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि इनके निधन से भाजपा को अपूरणीय क्षति हुई है. जमुई जिला ने बड़ा नेता खोया है और मुङो व्यक्तिगत क्षति भी हुई है. वे व्यक्तिगत रुप से भी वर्षो से हमारे साथ थे. पार्टी के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय था. वे कभी भी अपने सिद्धांतों ने नहीं डिगे.
अपने अंतिम क्षणों में भी वे पार्टी के लिए कार्य करते हुए बैठकों में भाग लेते रहे. वे सदैव कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्नेत रहेंगे. बांका विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि वे जनसंघ से जुड़े नेता थे और पार्टी के लिए हरहमेशा समर्पित रहे. उनके निधन से पार्टी को काफी क्षति हुई है. पूरा प्रदेश भाजपा परिवार उनके निधन से पूरी तरह से मर्माहत है. उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. फाल्गुनी प्रसाद यादव कॉलेज के प्राचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि उनके निधन से स्थानीय शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी क्षति हुई है. शिक्षा के विकास के लिए वे सतत प्रयास करते थे. चकाई को अनुमंडल बनवाने के अलावे कॉलेज को आगे ले जाने की तपस्या में लगे थे. क्षेत्र में लघु सिंचाई को बहुत ज्यादा प्रोत्साहित करते थे और चकाई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सदैव लगे रहते थे. हम सभी उनके निधन से बेहद मर्माहत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें