सरौन : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आज अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में आज चकाई में जुलूस निकाला गया. जिसमें भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा,निर्माण मजदूर यूनियन ने संयुक्त रुप से भाग लिया. सर्वप्रथम चकाई भाकपा माले कार्यालय से हजारों की तादाद में किसानों एवं मजदूरों ने जुलूस निकालकर चकाई बाजार,
Advertisement
हड़ताल के समर्थन में भाकपा ने निकाला जुलूस
सरौन : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर आज अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में आज चकाई में जुलूस निकाला गया. जिसमें भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा,निर्माण मजदूर यूनियन ने संयुक्त रुप से भाग लिया. सर्वप्रथम चकाई भाकपा माले कार्यालय से हजारों की तादाद में किसानों […]
रेफरल अस्पताल, प्रखंड कार्यालय होते हुए गगनभेदी नारे लगाते हुए चकाई मोड पर पहुँची और सभा में बदल गयी. सभा की अध्यक्षता आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने किया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज देश में आर्थिक मंदी छा गई है.
स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को ठंडा बसता में डाल दिया गया है. विभाजनकारी एनआरसी एवं सीएए को लागू करवाने में भी इसबार इस नोटबंदी की तरह हजारों करोड़ रुपये का बजट बनेगा. देश महंगाई, बेरोजगारी से तबाह हो रही है. वहीं संघी मानसिकताओं के लोगों द्वारा जेएनयू के छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है.
वहीं किसान नेता शिवन राय ने कहा कि चकाई प्रखंड अंतर्गत अपर बदुआ जलाशय योजना आज निर्माण की बाट जोह रहा है. खेग्रामस के राज्य पार्षद मो. सलीम अंसारी ने कहा कि मुसलमानों ने जंगे आजादी में अपनी शहादत क्या कम दिया है. आजादी की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत की दलाली करने वाले मुसलमानों से देश भक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.
सभा में अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड संयोजक शिवन राय, संजय राय, बाजो ठाकुर, भैरो सिंह, बासुदेव हांसदा, मो. मुस्लिम, अजीम अंसारी, राधे साह, सीताराम यादव, धनेशवर यादव, कारमन राय, एलियास हेमबरम छोटन मरांडी, ललिता हेमबरम, यमुनी देवी, नीलो हांसदा, उर्मिला देवी, मीनावती देवी, सविता देवी, वकील पंडित, चमेली देवी, बुनदो राणा, खूबलाल राणा, समेत हजारों की तादाद किसान एवं मजदूर शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement