9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड जांच के बंद होने से शिविर में कम दिखीं महिलाएं

जमुई : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल में लगाये गये शिविर में अल्ट्रासाउंड जांच बंद रहने से गर्भवती महिलाओं की संख्या कम दिखी. इस बाबत जानकारी देते हुए महिला चिकित्सक के इंतजार में बैठे सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, राज श्री, प्रिया राज सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि […]

जमुई : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल में लगाये गये शिविर में अल्ट्रासाउंड जांच बंद रहने से गर्भवती महिलाओं की संख्या कम दिखी. इस बाबत जानकारी देते हुए महिला चिकित्सक के इंतजार में बैठे सोनी कुमारी, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, राज श्री, प्रिया राज सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि बीते तीन माह से सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच बंद है, जिसे लेकर हम लोगों को परेशानी हो रही है. उन लोगों ने बताया कि चिकित्सक के द्वारा जांच के क्रम में अक्सर अल्ट्रासाउंड जांच भी लिखा जाता है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में नहीं होने से निजी जांच केंद्रों की चांदी कट रही है.

हालांकि चिकित्सकों की कमी से शिविर में आने वाली महिलाओं की जांच भी ससमय नहीं हो पाई. इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बंद पड़े अल्ट्रासाउंड जांच चालू करवाने को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश का इंतजार है. उन्होंने बताया कि निर्देश प्राप्त होते ही शीघ्र ही बंद पड़े जांच केंद्र को चालू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें